
जेवर । महिलाओं पर अत्याचार बंद नहीं हो रहे हैं। देश में आए दिन कहीं न कहीं रेप और छेड़खानी की वारदातें सामने आ रहीं हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को उत्तर प्रदेश के जेवर कस्बे में मे सामने आया। यहां एक स्कूली छात्रा को अगवा कर दो युवकों ने गैंगरेप किया। छात्रा के शोर मचाने पर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने एक आरोपी को धर दबोचा जबकि उसका साथी फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
गैंगरेप की शिकार किशोरी नौवीं की छात्रा है। छात्रा दोपहर को कॉलेज से निकली तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे अगवा कर लिया। आरोपी छात्रा को खुर्जा—झाझर मार्ग से दूर खेत में ले गए और गैंगरेप किया। गैंगरेप का आरोपी बुलंदशहर के वैर गांव का रहने वाला है। वह 11वीं का छात्र है। पुलिस के मुताबिक आरोपी व लड़की परिचित थे।
पीडि़ता के पिता का कहना है कि छात्रा की हालत देखकर लग रहा है कि आरोपी उसे मार देने की फिराक में थे। आरोपियों को अपनी पहचान उजागर होने का डर था।