सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर शिकंजा, दो गिरफ्तार

REPORTER – SARVJEET SINGH

श्रावस्तीः नागरिक संशोधन अधिनियम के दृष्टिगत श्रावस्ती पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में अमन-चैन कायम रखने के लिए लगातार अपील की जा रही है तथा गाँव-गांव जाकर आमजनमानस को जागरूक किया जा रहा है।

फिर भी कुछ अराजक तत्वों द्वारा जनपद में अराजकता फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

यहां निकली है मेडिकल ऑफिसर के लिए वैकेंसी, इस डिग्री के साथ आप भी कर सकते हैं आवेदन

इसी क्रम में थाना इकौना के ग्राम चैनपुर निवासी नसरुद्दीन पुत्र अय्यूब निवासी व थाना मल्हीपुर के ग्राम फत्तेहपुर बनगईगड़रियन पुरवा निवासी अब्दुल पठान उर्फ अब्दुल्ला पुत्र मोहम्मद इलियास द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसे मैसेज प्रसारित किए गए।

पति से फोन पर बात करते-करते अचानक महिला बैठ गई सांप के जोड़े पर और फिर हुआ ऐसा…

जिससे सामाजिक माहौल बिगड़ने/शांति-भंग होने की संभावना थी। पुलिस द्वारा तत्काल पता लगाकर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

LIVE TV