सोमालिया में महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या

सोमालियामोगादिशू| सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी।

सामचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बंदूकधारी रविवार रात एक विश्वविद्यालय के नजदीक सरकारी ‘रेडियो मोगादिशू’ के लिए एक निर्माता के रूप में कार्यरत सगल सलद उस्मान के पास आए और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

सोमालिया के राष्‍ट्रपति ने की निंदा

सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद और ‘सोमाली इंडिपेंडेंट मीडिया हाउसिस एसोसिएशन’ (सिम्हा) ने महिला पत्रकार की हत्या की निंदा की है।
संघ ने एक बयान में कहा, “सिम्हा संबंधित अधिकारियों से जांच प्रक्रिया तेज करने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने की मांग करता है।”

राष्ट्रपति मोहम्मद ने उस्मान की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि सरकार ‘इस अपराध के गुनहगारों को ढूंढ़ने और उन्हें कानून के कटघरे में लाने के लिए कड़ी मेहनत करेगी।’
मोहम्मद ने कहा, “बेनुगाह लोगों को नुकसान पहुंचाने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और कानून के कटघरे में लाना चाहिए, जैसा कि पहले भी हुआ है।”

उस्मान सोमालिया में पिछले छह महीने में जान गंवाने वाली दूसरी महिला पत्रकार हैं।

रेडियो मोगादिशू की ही एक अन्य पत्रकार हिंडा मोहम्मद की दिसंबर 2015 में कार बम विस्फोट में मौत हो गई थी। इस्लामी चरमपंथी संगठन अल शबाब ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

 

LIVE TV