बॉलीवुड अभिनेत्री की कार ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, पुलिस में दर्ज हुआ मामला
मुंबई. 21 नवंबर की रात को मुंबई के खार इलाके में बॉलीवुड अभिनेत्री और सिंगर सोफी चौधरी की बीएमडब्ल्यू कार का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि एक ऑटो रिक्शा ने सोफी की कार को टक्कर मार दी जिससे कार आगे से डेमेज हो गई है। हालांकि इस दुर्घटना में अभिनेत्री को कोई चोट नहीं आई।
इस घटना के बारे में बताते हुए सोफी ने कहा कि मैं अपने रस्ते से जा रही थी जब तेजी से एक ऑटो रिक्शा ने लेन कट करते हुए हमें ओवर टेक करने की कोशिश की। तब वो ऑटो चालक अपनी रिक्शा और मेरी गाड़ी के बीच की दूरी का अंदाजा नहीं लगा पाया और सीधे हमारी कार से टकरा गया।
बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनी ‘छम्मा छम्मा’ गर्ल, जमकर किया डांस, Viral Video
पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ IPC की धारा 279 और 336 के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने और इंसानी जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है।
सोफी चौधरी सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटो शेयर करके सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोफी ने टीवी सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है।