बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनी ‘छम्मा छम्मा’ गर्ल, जमकर किया डांस, Viral Video

मुंबई.टीवी सीरियल बिग बॉस-7 में सलमान खान का दिल जीत चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम बड़ा धमाल करने जा रही हैं. एली अवराम बॉलीवुड फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ में स्पेशल सॉन्ग कर रही हैं.

elli-avram-dance-video

अभिनेत्री एली अवराम का कहना है कि वह ‘छम्मा छम्मा’ के रीक्रिएशन का हिस्सा बनने के लिए वे आभारी हैं और उन्होंने इसे ‘टाइमलेस आइकोनिक’ गीत बताया. एली अवराम ने गुरुवार को ट्विटर पर 1998 की फिल्म ‘चाइना गेट’ के गीत ‘छम्मा छम्मा’ की कुछ झलकियां जारी की. ओरिजनल सॉन्ग को उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था.

एली अवराम  ने इस फोटो के साथ लिखा था, “जल्द आ रहा है…बहुत जल्द. ‘छम्मा छम्मा’ रीक्रिएशन, लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि मैं खूबसूरत उर्मिला मातोंडकर के टाइमलेस आइकोनिक गीत के रीमेक का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं.” मनीष भट्ट निर्देशित फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ में एली इस गीत के रीमेक पर डांस करती दिखेंगी. हालांकि इस सॉन्ग की शूटिंग का वीडियो और कई तस्वीरें रिलीज हो गई हैं, और ये सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BqcRbMvHp8X/?utm_source=ig_embed

एली अवराम अवराम के इस गीत को आदिल शेख ने गीत कोरियोग्राफ किया है. इसे तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है और नेहा कक्कड़ ने गाया है. राजकुमार संतोषी निर्देशित, ‘चाइना गेट’ में नसीरुद्दीन शाह, डैनी डेंजोंगप्पा, परेश रावल और दिग्गज अभिनेता ओम पुरी और अमरीश पुरी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे. हालांकि इतनी बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा चमत्कार नहीं कर सकी थी.

कांग्रेस विकास नहीं, लटकाने,अटकाने और भटकाने के कल्चर वाली पार्टी: PM मोदी

LIVE TV