बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनी ‘छम्मा छम्मा’ गर्ल, जमकर किया डांस, Viral Video
मुंबई.टीवी सीरियल बिग बॉस-7 में सलमान खान का दिल जीत चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम बड़ा धमाल करने जा रही हैं. एली अवराम बॉलीवुड फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ में स्पेशल सॉन्ग कर रही हैं.
अभिनेत्री एली अवराम का कहना है कि वह ‘छम्मा छम्मा’ के रीक्रिएशन का हिस्सा बनने के लिए वे आभारी हैं और उन्होंने इसे ‘टाइमलेस आइकोनिक’ गीत बताया. एली अवराम ने गुरुवार को ट्विटर पर 1998 की फिल्म ‘चाइना गेट’ के गीत ‘छम्मा छम्मा’ की कुछ झलकियां जारी की. ओरिजनल सॉन्ग को उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था.
Coming soon … very soon🌪.
Chamma Chamma recreation.
But first I have to say I’m really grateful to be part of the remake of such a timeless iconic song with stunning and powerful #UrmilaMatondkar 💥 A big thank you to @tipsofficial @prakashjha27 #ChammaChamma #ComingSoon pic.twitter.com/ySzZO0PA5U— Elli AvrRam (@ElliAvrRam) November 22, 2018
एली अवराम ने इस फोटो के साथ लिखा था, “जल्द आ रहा है…बहुत जल्द. ‘छम्मा छम्मा’ रीक्रिएशन, लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि मैं खूबसूरत उर्मिला मातोंडकर के टाइमलेस आइकोनिक गीत के रीमेक का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं.” मनीष भट्ट निर्देशित फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ में एली इस गीत के रीमेक पर डांस करती दिखेंगी. हालांकि इस सॉन्ग की शूटिंग का वीडियो और कई तस्वीरें रिलीज हो गई हैं, और ये सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BqcRbMvHp8X/?utm_source=ig_embed
एली अवराम अवराम के इस गीत को आदिल शेख ने गीत कोरियोग्राफ किया है. इसे तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है और नेहा कक्कड़ ने गाया है. राजकुमार संतोषी निर्देशित, ‘चाइना गेट’ में नसीरुद्दीन शाह, डैनी डेंजोंगप्पा, परेश रावल और दिग्गज अभिनेता ओम पुरी और अमरीश पुरी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे. हालांकि इतनी बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा चमत्कार नहीं कर सकी थी.
कांग्रेस विकास नहीं, लटकाने,अटकाने और भटकाने के कल्चर वाली पार्टी: PM मोदी