सोफिया की नई तस्वीरें वायरल, बाबा रामदेव के बहाने तोड़ दीं सारी हदें, मर्दों पर उठाया सवाल
मुंबई : एक्ट्रेस सोफिया हयात ने अपने बोल्ड अंदाज से हजारों लोगों को अपना फैन बना चुकी हैं.
उनके एक फैसले ने हजारों लोगों के दिल एक साथ तब तोड़ दिए, जब वह नन बनकर सामने आईं.
लेकिन उनके फैंस के लिए खुशखबरी है कि सोफिया अपने पुराने अंदाज फिर से अपना लिया है.
यह भी पढ़ें; रिलीज़ से पहले धोनी को हुआ बड़ा मुनाफा
सोशल मीडिया पर सोफिया ने योग करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. उन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस को सुकून मिलेगा.
सोफिया ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इस पोस्ट में सोफिया ने लिखा है कि जो उनकी बॉडी दिखाने की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें बता दूं कि उन्होंने बाबा रामदेव से ज्यादा कपड़े पहने हुए हैं.
यह भी पढ़ें; नाइट क्लब में हुआ जस्टिन पर हमला, वीडियो वायरल
हमारे ईश्वर सुंदर हैं.
वास्तव में हर औरत महान सृजन है.
उन लोगों को अपना दिमाग साफ करना चाहिए, जो तस्वीर में कुछ भी देखकर आलोचना कर रहे हैं. औरत देवी है.’
सोफिया हयात ने लिखा कि
सोफिया ने लिखा कि महिला पूरी तरह पवित्र है.
जब उसका पीरियड समय शुरू होता है तो उसको पवित्र माना जाता है. उसका खून पवित्र है.
यह प्रजनन शक्ति का प्रतीक है.
महिलाएं अपने रक्तरसाव को छुपाती हैं और इसको गंदा माना जाता है. अपने आप से पूछिए क्यों?
यह सिर्फ नकारात्मकता, मर्दानेपन और रूढ़िवादी दिमाग के कारण हुआ है.’
सोफिया की तस्वीरें सोशल साइट्स पर वायरल हो रही हैं. वह सोशल साइट्स पर हमेशा एक्टिव रहती हैं.
बीते दिनों राखी सावंत ने सोफिया पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि क्या वह अब भी नन हैं.
सोफिया ने इसका जवाब यह कह कर दिया कि वह बाबा रामदेव से ज्यादा कपड़े पहनती हैं.
सोफिया ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.