नाइट क्लब में हुआ जस्टिन पर हमला, वीडियो वायरल
म्यूनिख| फेमस सिंगर जस्टिन बीबर पर एक अज्ञात शख्स ने नाइटक्लब में हमला कर दिया।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार की रात की है।
बीबर (22)जब जर्मनी के शहर म्यूनिख के हार्ट नाइट क्लब से बाहर निकल रहे थे तो एक शख्स ने उन पर आक्रामक तरीके से हमला किया लेकिन जर्मन बीयर वेंच ड्रेस पहनी एक खूबसूरत महिला ने फुर्ती के साथ उन्हें वहां से हटा लिया।
यह भी पढ़ें; सिर्फ डांसर ही नहीं जानिए ये खूबी
जस्टिन बीबर का वीडियो
नाइट क्लब से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “सारी रात वह शख्स जस्टिन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश में लगा रहा, लेकिन वह असफल रहा और जैसे ही दोनों का सामना हुआ उसने जस्टिन पर हमला कर दिया।”
इस घटना से संबंधित एक वीडियो में बीबर के बिजनेस पार्टनर जॉन शाहिदी को हमलवार को धक्का देकर जमीन पर गिराते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो साभार : MailOnline
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=33OdL3Fkr-A]