
फिल्म और टीवी की दुनिया के कम ही स्टार्स हैं जो बिना मेकअप देखे जाते हैं, तस्वीरें शेयर करना तो दूर की बात है. हालांकि कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो मेकअप के बिना लोगों के सामने आते हैं. पिछले दिनों सोनम कपूर ने अपनी ऐसी ही तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद एक और एक्ट्रेस की मेकअप फ्री तस्वीर सामने आई है.
हम बात कर हैं सिंघम फेम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की. बॉलीवुड के अलावा काजल साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. अपनी तस्वीर के साथ काजल ने लिखा कि ‘लोग अपने आपको और ज्यादा खोज नहीं सकते. हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां लोग बाहरी खूबसूरती पाने के लिए पागल हैं क्योकि सोशल मीडिया पर ऐसी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ावा दिया जाता है. लाखों रुपये कॉस्मेटिक्स और सौंदर्य उत्पादों पर खर्च कर दिए जाते हैं इस वादे के साथ कि एक परफेक्ट बॉडी मिलेगी.’
बॉलीवुड के प्रोड्यूसर ने लगाया मौनी रॉय पर ऐसा आरोप, कर दिया फिल्म से बाहर
काजल आगे लिखती हैं कि ‘आत्ममुग्धता हर जगह मौजूद है. उन पंक्तियों के बीच, हम भीड़ में शामिल होने की कोशिश करते हैं। फिर भी वास्तविक रूप से हम तभी खुश हो सकते हैं जब हम यह स्वीकार करें कि हम कौन हैं बजाय इसके कि अपने लिए एक अलग छवि गढ़ें। हालांकि मेकअप बाहरी व्यक्तित्व को सुंदर बनाता है। क्या यह हमारे चरित्र का निर्माण करता है और परिभाषित करता है कि हम कौन हैं? कितना सही कहा गया है कि खुद को स्वीकार करना आना चाहिए हम कितने प्यारे हैं.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल बॉलीवुड फिल्म क्वीन के तमिल रीमेक पेरिस-पेरिस में नजर आएंगी. इस फिल्म के डायरेक्टर रमेश अरविंद हैं। वहीं बॉलीवुड की बात करें तो काजल, अक्षय कुमार के साथ स्पेशल 26 में नजर आई थीं तो वहीं अजय देवगन के साथ ‘सिंघम’ की हीरोइन बनी थीं.
इससे पहले अपना ग्लैमरस अवतार छोड़कर सोनम कपूर बिना मेकअप के दिखीं. सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद ये तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘बिना मेकअप के’. 33 वर्षीय सोनम कपूर ने तस्वीर में मजेंटा कलर की ड्रेस कैरी की है. वहीं उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है.