सोनभद्र में शराब की तस्करी रोकने को सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, चुनाव के मद्देनजर लगी है शराब पर रोक पर रोक

Report:-Ravi Pandey/Sonbhadra

सूबे के आखिरी जिले की सीमा चार राज्यों (झारखण्ड, बिहार , मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़) से लगती है।  आज झारखण्ड राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर सोनभद्र की सीमा से सटे गढ़वा जिले की विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। जिसको लेकर सोनभद्र पुलिस द्वारा लगातार काम्बिंग व चेक पोस्ट के माध्यम से आने-जाने वाले वाहनों का चेकिंग किया जा रहा है।साथ ही सीमा से लगे थानों में शराब की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है,ताकि सकुशल ढंग से चुनाव सम्पन्न हो सके।

सीमा पर चौकसी

जनपद सोनभद्र की सीमा चार प्रदेशो झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश से लगा हुई है।झारखंड के गढ़वा जिले में आज 30 सितंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर जनपस सोनभद्र पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना है और सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए है।

जनपद सोनभद्र के दो नक्सल प्रभावित थाने कोन और विंढमगंज झारखंड के गढ़वा जिले से लगते है,जहां पर आज चुनाव है,जिसको लेकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है।साथ ही इन इलाकों में शराब की बिक्री पर भी रोक लगा दिया गया है।इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में वार्डर पर लगातार काम्बिंग किया जा रहा है।

जनपद सोनभद्र की सीमा झारखंड से लगती है ,झारखंड का गढ़वा जिला जनपद सोनभद्र के साथ लगा हुआ है।आज 30 नवम्बर को वहाँ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान होना है,इसको लेकर सोनभद्र पुलिस ने भी प्रयाप्त इंतजाम किए है।गढ़वा की सीमा जनपद सोनभद्र के कोन व विंढमगंज थाने से लगती है,जिसको देखते हुए वहाँ आने-जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगा कर चेकिंग किया जा रहा है।

लोक आस्था सेवा संस्थान एवं ऑक्सफैम इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में महिला हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय पखवाड़ा 

जो भी गाड़िया आ-जा रही है उन पर निगरानी रखी जा रही है।इसके साथ ही दोनों इलाके नक्सल प्रभावित होने के कारण सीओ व अपर पुलिस अधीक्षक  के माध्यम से पूरा फिरस लेकर काम्बिंग की जा रही है।ताकि किसी प्रकार की कोई गतिविधि अगर संज्ञान में आये तो उस पर निगरानी रखी जा सके।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आदेशानुसार गढ़वा से सटे जो भी आस-पास के एरिया है वहाँ पर शराब बंदी की घोषणा कर दी गयी है।ऐसे में शराब की दुकाने भी बन्द रहेगी।किसी भी प्रकार का क्रय विक्रय नही होगा।इन सभी चीजों के मद्देनजर हमलोगों ने तैयारी कर ली है ताकि गढ़वा में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो सके।

LIVE TV