लोक आस्था सेवा संस्थान एवं ऑक्सफैम इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में महिला हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय पखवाड़ा 

रिपोर्ट – अमर सदाना छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद,छत्तीसगढ़। लोक आस्था सेवा संस्थान एवं ऑक्सफैम इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में महिला हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय पखवाड़ा दिवस के अवसर पर ग्राम मातरबाहरा मे महिला कबड्डी एवं पुरुषों के लिए मटकी दौड़, बोरा दौड़  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें केवटीझर, टोनहीडबरी, सराईपाली, कोठीगांव, नावाडीही, मातरबाहरा के  महिलाओ एवं पुरुषों ने प्रतिभागियों के रूप में भाग लिया ।

छत्तीसगढ़

कबड्डी के सेमीफाइनल मैच में महिला कबड्डी टीम केवटीझर विजयी रही। इसका फाइनल मुकाबला 7 दिसंबर 2019 को गरियाबंद में खेला जाना है, जहाँ पर विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा। लोक आस्था सेवा संस्थान के अध्यक्ष हेमनारायण मानिकपुरी जी ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया कि यह प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक  महिला पखवाड़ा दिवस के रूप चलाया जाता है।

बोरा दौड़ में हमने देखा कि पुरुषों का हाथ बंधा हुआ था और महिलाओं का हाथ स्वतंत्रत तो किस प्रकार से  महिलाएं  पुरुषों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ गए इसका मतलब है कहीं ना कहीं बंधन महिलाओं को परिवार समाज मे दबाने, गिराने का प्रयास करती है।

टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार सख्त, स्वास्थ्य विभाग को दिए कड़े निर्देश

हम समानता की बात करते हैं  यह केवल बोलने में ही अच्छा लगता है वास्तविक जीवन मे न के बराबर है, महिलाएं चूल्हा चौकी तक ही सीमित हो जाती है उसे आगे बढ़ने नहीं दिया जाता, महिलाओं को अवसर की जरूरत है महिलाओं को अवसर मिलने से वह  अपने और अपने परिवार,समाज का नाम रोशन कर सकती हैं।

इस कार्यक्रम समन्वयक महेंद्र के द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की सेवा के बारे में बताया कि यह किसी मुसीबत में फंसे बच्चो की मदद के साथ उनका सुरक्षा और संरक्षण में सहायता करता है।इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत केवटीझर के सरपंच का विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख, शिक्षक, बच्चे, आसपास गांव के लोग, व संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

LIVE TV