सेल्फी लेते हुए उफनती नदी में गिरी युवती, दो युवकों ने बचाई जान !

रिपोर्ट – विजय पचौरी

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर बस्तर में पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश से इंद्रावती नदी उफान पर है | नदी के इस रूप को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं |

कुमारपारा की रहने वाली वैशाली अपने दोस्तों के साथ महादेव घाट पर इंद्रावती नदी का नजारा देखने पहुंची थी | इसी दौरान सेल्फी लेते हुए उसका पैर फिसल गया और नदी में गिर गई |

 

सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 7 वर्षीय बालिका की मौत !

देखते ही देखते वो नदी की गहराई वाले क्षेत्र में जाने लगी | नदी के किनारे बरगद के पेड़ की शाखाओं से निकली जटाओं पर उसका हाथ पड़ गया और वह किसी तरह अपने आप को डूबने से बचाने का प्रयास करती रही |

इसी बीच वहां खड़े दो युवक उमेश और आशीष ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी | दोनों युवकों ने जान पर खेलकर युवती को नदी से बाहर निकाला | यदि युवक नहीं कूदते तो युवती की जान चली जाती |

 

LIVE TV