सेना भर्ती में इस विवाद में पकड़े गए तीन युवक, नशे की गोलियां और इंजेक्शन भी किए बरामद

चंपावत। उत्तराखंड में चल रही सेना भर्ती के दौरान खुफिया विभाग की टीम ने तीन युवकों को फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़ा है। अल्मोड़ा जिले में सेना की भर्ती चल रही है। तीनों युवक इसी जिले के लिए भर्ती में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।

सेना भर्ती

पुलिस को आशंका है कि उनके साथ अन्य युवक भी फर्जी दस्तावेजों से भर्ती रैली में पहुंचे हैं। पुलिस और खुफिया विभाग पकड़े गए युवाओं से पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

जानकारी के मुताबिक मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) और एलआईयू ने बुधवार को सेना भर्ती स्थल के आसपास संदिग्ध हालात में घूमते तीन युवकों को पकड़ लिया। उनसे उत्तराखंड हाईस्कूल के वर्ष 2019 के प्रमाणपत्र के अलावा स्थायी निवास, चरित्र प्रमाणपत्र, जाति और अविवाहित प्रमाणपत्र मिले हैं।

जांच में सभी दस्तावेज फर्जी निकले हैं। पकड़े गए युवकों की पहचान निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। उनसे तीन मोबाइल फोन, नशे के इंजेक्शन और गोलियां भी बरामद हुईं हैं। आरोपियों ने बताया कि बुलंदशहर निवासी किसी प्रवीण कुमार ने उन्हें उत्तराखंड बोर्ड के फर्जी दस्तावेज बनाकर दिए हैं।

सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा में सामने आई पुलिस की दादागिरी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गए युवकों से जांच एजेंसियां पूछताछ कर रहीं हैं। आशंका है कि उनके साथ कुछ और युवक भी सेना भर्ती को यहां आए होंगे। फिलहाल पुलिस ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है। उक्त युवकों के स्थायी निवास प्रमाणपत्र में अरारी रानीखेत का पता दर्शाया गया है। उनके वास्तविक और अन्य प्रमाणपत्रों में नाम भी अलग-अलग हैं।

मंगलवार को पकड़े गए युवकों और सरगना को जेल भेजा
सेना भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के साथ मंगलवार को पकड़े गए यूपी और हरियाणा के सात युवकों, सरगना और उसके दो साथियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। मामले की जांच वरिष्ठ उप निरीक्षक सुमन पंत को सौंपी गई है।

ये आई मास्क बढ़ाएंगे आपकी आंखों की खूबसूरती को…

थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि यूपी निवासी प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, अनुज रावत, कुणाल चौधरी, महेंद्र सिंह, मुकेश कुमार के अलावा हरियाणा निवासी जगदीश भाटी, लोकेश चौहान, पंकज कुमार, दीपक भाटी पर धारा 420,467,468,471,120 बी, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लोहाघाट जेल भेज दिया है। उनके कब्जे से पुलिस को फर्जी दस्तावेज, एक सफेद कार और एक लाख 40 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई।

 

LIVE TV