सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा में सामने आई पुलिस की दादागिरी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

REPORT-ANIL/Siddharthnagar

सिद्धार्थनगर  जिले के गोल्हौरा थाने के पुलिसकर्मियों की दादागिरी का वीडिओ वायरल होने की घटना को अभी लोग ठीक से भूले भी नहीं है कि इस थाने के पुलिसकर्मियो  की दादागिरी  फिर देखने को मिल गई।

ताजा  मामला बीती शाम का है. जब रज्जन नाम का व्यक्ति अपने खेत से मछली पकड़कर अपने गांव तेलौरा के पास पंहुचा, तभी पुलिस वालो ने उसे यह कहते हुए रोक लिया कि खेत में मछली किसके आदेश से मार रहे थे।

पुलिस की दादागिरी

इस सवाल के जवाब में रज्जन ने कहा कि  साहब अपने खेत में मछली मारने के लिए भी किसी के आदेश की जरुरत होती है क्या। बस इतना सुनते ही दोनों पुलिसकर्मी उस पर टूट पड़े और उसे जमकर मारापीटा।

इस मारपीट में रज्जन का  एक हाथ टूट गया। हाथ टूटा देख पुलिसकर्मी उसे डाक्टर के यंहा जाने हिदायत  हुए भाग निकले।   मामले की जानकारी होते ही गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और एम्बुलेंस बुलाकर उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जंहा उसका इलाज चल रहा है।

अब से सरकारी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ेगा महंगा, राज्य के बाहर के मरीजों के लिए होगा अलग शुल्क

घटना से गांव के लोगो में  आक्रोश है।  ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गांव के लोगो के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करती। इस मामले को लेकर पीड़ित के परिजनों ने पुलिसकर्मियो के खिलाफ थाने में तहरीर सुबह दी है।

ग्रामीणों का कहना हिअ की पुलिसकर्मियो के खिलाफ कार्यवाही के लिए वह इस मामले को उच्चाधिकारियों तक ले क्र जायेगे। अब यह कहना गलत नहीं होगा कि पुलिस मित्र बनने का ढिढोरा पीटने वाली पुलिस इन तरह की घटनाओ को अंजाम  बाद क्या लोगो का विश्वास जीत पायेगी।

LIVE TV