ये आई मास्क बढ़ाएंगे आपकी आंखों की खूबसूरती को…

आंखों से तो आपके चाहरे की रौनक बढ़ती है. लेकिन अगर आंखों के नीचे काले घेरे आ जाएं तो इससे आपके चेहरे की चमक पर बुरा असर पड़ता है. नींद की कमी, तनाव, अनहेल्दी डाइट आदि आंखों के चारों ओर डार्क सर्कल्स आने का मुख्य कारण होते हैं. इसके अलावा आंखों के नीचे सूजन आने से भी आंखों की खूबसूरती कम हो जाती है. ये आज के समय में हर किसी की परेशानी है जिसे आप भी अपना कर आँखों की चमक बनाये रख सकते हैं.

eye mask

बादाम का तेल और शहद आई-मास्क : बादाम का तेल और शहद दोनों ही खूबसूरती बढ़ाने के लिए लाभकारी होते हैं. काले घेरे हटाने के लिए इस मास्क का इस्तेमाल उपयोगी होता है. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद में 3-4 बूंद नींबू का रस डालें और इसे मिलाकर आंखों के चारों ओर सर्कुलर मोशन में मालिश करें. इसका इस्तेमाल रोजाना रात को कर सकते हैं.

प्रदूषण रोकने में नाकाम साबित हुआ प्रशासन, जिला महिला एवं पुरुष अस्पतालों पर भारी जुर्माना

 खीरा आई-मास्क : खीरे में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं इसलिए यह आई-मास्क आंखों को सुंदर बनाता है. इसके लिए खीरे के रस में शहद मिलाकर आंखों के चारों ओर सर्कुलर मोशन में मालिश करें. आप चाहें तो खीरे के टुकड़ों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

दूध-बेकिंग सोडा आई-मास्क : यह मास्क आंखों के नीचे की त्वचा से मृत कोशिकाएं साफ करता है और डार्क सर्कल्स को खत्म करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 4 चम्मच दूध में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लें. इस आई-मास्क को आंखों के चारों ओर सर्कुलर मोशन में मालिश करें और फिर ठंडे पानी से धो लें.

LIVE TV