सुरक्षित नहीं डीएम कार्यालय!  खनन से जुड़ी फाइलें चोरी

REPORTER—RITWIK DWIVEDI

पीलीभीतः यूपी के पीलीभीत मे बेखौफ दबंगों को अब जिलाधिकारी कार्यालय में भी चोरी करने का खौफ नही रहा है यहां कलेक्ट्र्ेट में भूमि व्यवस्था लिपिक पद पर तैनात प्रियांशु पांडे की टेबल से खनन के जुर्माने से जुड़ी फाइल चोरी हो गई।

घटना 24 दिसम्बर की है पहले तो फाइल को आफिस मे  ढूंढा गया लेकिन फाइल नही मिली, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे मे जब चेक किया गया तो माजरा सामने आया। जिसमें एक अज्ञात षख्स एक ज्ञापन देने आया और साथ में फाइल ले गया।

तस्वीरों में आप देख सकते है कि हाथ में काला थैला व सिर पर टोपा लगाया यह ष्षख्स कलेक्ट्रेट आया और थेले से कागज निकालकर प्रियांषू बाबू की टेबल पर रखे। बाद में थेले में अपने कागज के साथ फाइल भी रख ली और रफुचक्कर हो गया।

जानिए कारोबारी दुनिया में नए साल होंगे ये सारे बदलाव , जेब पर पड़ेगा सीधा असर…

दरअसल जो शक्स कागज लेकर आया वह ज्ञापन देने की बात कह रहा था बाबू ने कहा कि जब अधिकारी हो तब देना आकर और ष्षख्स चला गया। फिलहाल  आनन फानन में सदर थाने में इसकी तहरीर देकर रिर्पोट दर्ज करायी गयी है आप को बताते चलें कि जो फाइल गायब हुई हैं वह कमल ब्रिक फील्ड पर पकड़ी गई अवैध जेसीबी, ट्रेक्टर-ट्राली पर जुर्माने आरोपित किए जाने के संबंध में थी फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

 

LIVE TV