सुरक्षा के मद्देनजर शहर बना छावनी, अराजक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर

रिपोर्ट:- अक्षय कुमार शर्मा/बहराइच

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में लगातार उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी है कुछ जनपदों में इसने हिंसा का रूप भी ले लिया है ऐसी स्थिति को देखते हुए अन्य जनपदों के अधिकारियों की सांसें टँगी हुई है.

हर अधिकारी अपने जनपद में अमन चैन कायम रखना चाहता है. इसी को देखते हुए जनपद बहराइच में भी डीएम और एसपी ने हजारों पुलिसकर्मियों के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों,और मोहल्लों के मार्गो से रूटमार्च किया.

शहर बना छावनी

इस दौरान जगह जगह रुककर डीएम एसपी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. खुफिया एजेंसियों के द्वारा डीएम एसपी को शहर में अराजक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने की जानकारी प्राप्त हुई है ऐसी जानकारी मिलने के बाद व्यस्ततम चौराहों सहित हर रास्ते हर गली में पुलिस के जवानों को तैनात कर शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

दुष्कर्म पीड़िता को जिला अस्पताल में नही मिली स्ट्रेचर ,बेटी को कंधे पर लेकर भटकता रहा पिता

बहराइच जनपद की सीमा नेपाल से जुड़ी होने की वजह से भी सुरक्षा को लेकर एहतियात बरती जा रही है. रूटमार्च करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि लोगों को बरगलाने वाले अराजक तत्वों पर सघनता से नजर रखी जा रही है.

जनपद के किसी भी हिस्से में गड़बड़ी फैलाने वाले सख्स को कतई बख्सा नही जाएगा. ऐसे में सभी से अपील है कि जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में लोग प्रसासन की मदद करें.

LIVE TV