स्‍वामी का खुलासा, राम मंदिर के बाद मोदी सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य

सुब्रमण्यम स्वामीनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के दिग्‍गज नेता और राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि इस साल का अंत होने से पहले ही मोदी सरकार अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण कार्य की शुरूआत करा देगी। वहीं उन्‍होंने यह भी दावा किया कि जम्‍मू कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद 370 को खत्‍म करने की प्रक्रिया साल 2017 के अंत तक शुरू कर दी जाएगी। स्‍वामी ने ये दावे एक टीवी कार्यक्रम से बातचीत में किए।

ये भी पढ़ें- मुलायम का आजमगढ़ सुलगा, भाजपा की एंट्री पर ‘कर्फ्यू’!

सुब्रमण्यम स्वामी का दावा

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण साल के अंत तक शुरू हो जाएगा। सभी संबद्ध पक्ष चाहते हैं कि मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट रोजाना के आधार पर करे। अगर ऐसा हुआ तो फैसला कुछ ही महीनों में आ जाएगा। मजलिस इत्तेहादुल मुस्लमीन के असदुद्दीन ओवैसी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने स्वामी की बात को गलत बताया।

ओवैसी ने कहा कि यह संभव नहीं है। अदालत के दस्तावेजों के अनुवाद में ही छह महीने लग जाएंगे। उन्होंने भाजपा सांसद के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के दावे को भी चुनौती दी। ओवैसी ने कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू एवं कश्मीर को एकजुट रखने वाला है। जब तक यह है, हम राज्य को एकजुट रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ सरकार बनाने के दौरान अनुच्छेद 370 को भूल जाने के लिए भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पार्टी की असलियत सामने आ चुकी है। ओवैसी ने यह भी कहा कि समान नागरिक संहिता भारत में संभव नहीं है।

LIVE TV