सुप्रिया श्रीनेत बनीं कांग्रेस की नई प्रवक्ता, जानिए किस नेता की ली जगह?

कांग्रेस पार्टी ने सुप्रिया श्रीनेत को अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित कर दिया है. सुप्रिया पेशे से एक पत्रकार हैं. सुप्रिया एक फेमस बिजनेस एंकर रह चुकी हैं. सुप्रिया श्रीनेत महाराजगंज के दिग्गज नेता और दो बार के सांसद दिवंगत हर्षवर्धन सिंह की बेटी है. सुप्रिया का पूरा नाम है सुप्रिया सिंह श्रीनेत. आपको बता दें कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से उम्मीदवार बदल दिया और तनुश्री त्रिपाठी की जगह इटी नाउ की एक्जीक्यूटिव एडिटर सुप्रिया को मैदान में उतारा था.

सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में महाराजगंज लोकसभा सीट से टिकट दिया था. लेकिन इस सीट पर सुप्रिया श्रीनेत को बीजेपी के पंकज चौधरी से हार का सामना करना पड़ा है. पंकज चौधरी को 726349 वोट मिले थे जबकि सुप्रिया को 72516 वोट ही मिल पाए थे.

दोपहर 12 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हो सकता है महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों का  ऐलान

जानिए कौन हैं सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेत का जन्म फरवरी 1977 में हुआ है. इनकी स्कूल एजुकेशन लॉरेटो कॉन्वेंट लखनऊ में हुई है. सुप्रिया ने ग्रेजुएश और पोस्ट ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. सुप्रिया राजनीति विज्ञान में एम.ए. करने के बाद टीवी चैनल में अपनी करियर की शुरूआत. सुप्रिया के पति का नाम धीरेंद्र सिंह एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करते हैं. सुप्रिया स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानती हैं. अपने पिता के संघर्षों को जिंदा रखने के लिए सुप्रिया ने राजनीति में कदम रखा था.

अरब में ड्रोन हमले के बाद अमेरिका के निशाने पर ईरान, सेना की तैनाती को दी मंजूरी
बता दें कि लोकसभा चुनावों के बाद से ही कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रवक्ताओं के पैनल को आधिकारिक रुप से टीवी चैनलों पर बयान देने से रोक लगा दी थी. इसके पहले कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला थे.

LIVE TV