सुपर 30 में अपने लुक्स की आलोचनाओं पर एक्टर ने सब कुछ रेसिज्म का हिस्सा बताया

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को सेलेब्स और पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सुपर 30 में गणितज्ञ आनंद कुमार की जर्नी दिखाई गई है. सुपर 30 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से एक्टर के डार्क स्किन टोन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इन सभी आलोचनाओं को एक इंटरव्यू में एक्टर ने नस्लभेदी करार दिया है.

super 30

इंटरव्यू में एक्टर ने कहा- ”कैसे इसका कोई सेंस नहीं है. अग्निपथ, धूम 2 और दूसरी अन्य फिल्मों में मेरा शेड और डार्क था. एक शख्स जो 45 डिग्री टेम्परेचर में पापड़ बेचता है उसका स्किन टोन डार्क ही होगा. वो शख्स कैसे गोरा हो सकता है? जो लोग रंग को लेकर बात कर रहे हैं तो ये सब रेसिज्म का हिस्सा है.”

सुप्रीम कोर्ट ने निकाह हलाला के खिलाफ दाखिल याचिका पर किया इन्कार….

ऋतिक रोशन ने सवाल उठाते हुए कहा कि “क्या कोई फेयर स्किन एक्टर ऐसे रोल नहीं कर सकता या ऐसे रोल करने का और उन्हें चुनने का मुझे अधिकार नहीं है?”

सुपर 30 में ऋतिक रोशन के अपोजिट कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं. 10 जुलाई को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां पर रोशन परिवार भी मौजूद था. बी-टाउन सेलेब्स को मूवी इतनी पसंद आई कि उन्होंने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. कहा जा रहा है कि मूवी देखने के बाद ऋतिक की मां और नानी की आंखों में आंसू थे.

देखना होगा ऋतिक की ये फिल्म क्या कमाल दिखाती है. वैसे सुपर 30 के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12-14 करोड़ का बिजनेस करने का अनुमान है.

 

LIVE TV