चीन ने शुरू की सुपर कंप्यूटर बनाने की तैयारी, स्पीड होगी 10 गुना तेज़

सुपर कंप्यूटर का निर्माणबीजिंग। चीन ने नई पीढ़ी के सुपर कंप्यूटर का निर्माण शुरू किया है। इसके मौजूदा विश्व चैंपियन की तुलना में 10 गुना तेज होने की संभावना है। नेशनल सुपर कंप्यूटर तियानजिन केंद्र के अनुप्रयोग निदेशक मेंग शियानफेई ने कहा कि इस साल चीन ने दुनिया के पहले प्रोटोटाइप एक्सास्केल सुपरकंप्यूटर ‘तिन्हे-3’ के निर्माण के लिए उच्च प्रदर्शन वाले प्रोसेसर और दूसरी प्रमुख प्रौद्योगिकियों में सफलता का लक्ष्य निर्धारित किया है।

यह भी पढ़े : हिन्दुओं को मुस्लिम बनाने की नई चाल, नोट में चर्बी से भड़के हिंदू संगठन, बैकफुट पर आया बैंक

चाइना डेली की रपट के मुताबिक, प्रोटोटाइप के 2018 तक पूरे हो जाने की उम्मीद है।

‘एक्सास्केल’ का मतलब है कि यह एक क्यूटीलियान(एक के बाद 18 शून्य तक) गणना प्रतिसेकेंड करने में सक्षम है। यह विश्व के मौजूदा स्पीड चैंप ‘सनवे तइहुलाइट’ से कम से कम 10 गुना तेज है। यह चीन का पहला सुपरकंप्यूटर होगा, जिसमें घरेलू डिजाइन प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा।

मेंग ने कहा, “यह गणना शक्ति अगले स्तर पर है, जो चीन को दुनिया के अग्रणी सुपरकंप्यूटर हार्डवेयर के रूप में जोड़ेगी।”

उन्होंने कहा कि यह लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो सकेगा और दुनिया की कुछ कठिन वैज्ञानिक चुनौतियों से तेज गति, सटीक और व्यापक तौर पर निपटने में सहायक होगा।

LIVE TV