हिन्दुओं को मुस्लिम बनाने की नई चाल, नोट में चर्बी से भड़के हिंदू संगठन, बैकफुट पर आया बैंक

नोट में पशु की चर्बीलंदन। पांच पाउंड के नए पॉलिमर नोट में पशु की चर्बी होने से उपजी चिंताओं को लेकर बैंक ऑफ इंग्लैंड ने हिंदू परिषद के सदस्यों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। इस मुद्दे को लेकर ब्रिटेन हिंदुओं, सिखों और अन्य समुदायों के बीच नाराजगी व्याप्त हो गई है। हिंदू परिषद के प्रतिनिधियों -अध्यक्ष उमेश सी. शर्मा जेपी, इंटरफेथ रिलेशंस के निदेशक अनिल भनोट ओबीई और हिंदू टेंपल एंगेजमेंट के निदेशक अरुण ठाकुर को बैंक ऑफ इंग्लैंड की मुख्य खजांची, विक्टोरिया क्लीलैंड के साथ बैंक के थ्रेडनीडल स्ट्रीट स्थित मुख्यालय में बैठक के लिए आठ फरवरी को बुलाया गया था।

हिंदू परिषद ने एक बयान में कहा है कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नवंबर 2016 के अंतिम दिनों में घोषणा की थी कि पता चला है कि पांच पाउंड के नए पॉलिमर के विनिर्माण में एक आपूर्तिकर्ता ने पशु की चर्बी से निकले उत्पादों की थोड़ी मात्रा का इस्तेमाल किया है। यह यहां के लाखों हिंदुओं, सिखों, जैनियों, शाकाहारियों और अन्य समुदायों के लिए अस्वीकार्य है।

इस खबर के आते ही हिंदू परिषद के प्रतिनिधियों ने अन्य समुदायों के लोगों एवं प्रतिनिधियों के साथ मिल कर सार्वजनिक तौर पर विरोध जताया था।

बयान में कहा गया है कि पिछले कई महीनों से हिंदू परिषद बैंक ऑफ इंग्लैंड के संपर्क में है और इस मुद्दे पर ब्रिटेन में रह रहे हिंदू समुदाय, हिदू मंदिरों एवं अन्य हिदू संगठनों की चिंताओं से उन्हें अवगत कराया।

बयान में कहा गया है कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ने आश्वस्त किया है कि वे इस चिंता को पूरी गंभीरता के साथ ले रहे हैं और इस मुद्दे पर कोई बयान जारी करने से पहले पॉलिमर बैंक नोट में इस पशु उत्पाद के इस्तेमाल का समुदाय के भीतर होने वाले असर को बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं।

LIVE TV