सरकार-3 से सुनील शेट्टी का कटा पत्ता लेकिन….

सुनील शेट्टीमुंबई| एक्टर सुनील शेट्टी का कहना है कि वह फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित थ्रिलर फिल्म ‘सरकार’ की आने वाली तीसरी कड़ी का हिस्सा नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके चरित्र को गढ़ा गया था, वह उन्हें पसंद नहीं आया। सुनील ने कहा कि वह और वर्मा जल्द ही एक साथ काम करने की योजना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें; बिग बॉस कंटेस्टेंट स्वामी ओमजी महाराज का ‘थप्पड़’ वीडियो वायरल

सुनील शेट्टी का ट्वीट

सुनील ने ट्वीट किया, “मेरा किरदार वैसा नहीं था जैसा हमने सोचा था, जिससे हम एक साथ काम करने पर सहमत हों। मुझे राम गोपाल वर्मा का काम पसंद है।”

यह भी पढ़ें; जानिए ऋषि कपूर को क्यों याद आए आमिर के चाचा

‘सरकार 3’ में महानायक अमिताभ बच्चन अपने किरदार सुभाष नागरे के रूप में हैं। वहीं फिल्म में रोहिणी हट्टंगड़ी, जैकी श्रॉफ, मनोज वाजपेयी, रोनित रॉय, भारत दाभोलकर, अमित साध और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं।

इसकी पहली दो कड़ियों ‘सरकार’ और ‘सरकार राज’ को वर्मा ने ही लिखा और निर्देशित किया था जो मराठी राजनीति पर आधारित थी।

LIVE TV