बिग बॉस कंटेस्टेंट स्वामी ओमजी महाराज का ‘थप्पड़’ वीडियो वायरल

बिग बॉस 10मुंबई : रियलिटी शो बिग बॉस 10 की शानदार शुरुआत हो चुकी है. इस बार शो में सेलिब्रिटीज के साथ आम लोगों ने भी शो में एंट्री ली है.

बिग बॉस के घर में 15 लोगों का स्वागत हुआ है, जिनमें से आठ आम लोग और सात कंटेस्टेंट सेलिब्रिटी हैं.

इस शो के पहले कंटेस्टेंट स्वामी ओमजी महाराज हैं. लेकिन स्वामी जी बिग बॉस के घर में आने से पहले ही सुर्खियाँ बटोर चुके हैं.

यह भी पढ़ें; राह नहीं थी आसान फिर भी इलियाना ने किया रैंप वॉक

स्वामी जी की शो में एंट्री के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्वामी जी नेशनल टीवी पर एक महिला को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें; इस फिल्म ने एक हफ्ते में कमाए डेढ़ अरब रुपए

उन्होंने महिला से बहुत बुरी तरह बात करते दिखाई दे रहे हैं.

बिग बॉस 10 का विनर

स्वामी जी की अजीबोगरीब बात सुनकर शो के होस्ट सलमान खान और कंटेस्टेंट काफी हैरान और परेशान लगे.

बिग बॉस के घर के अंदर वह महिला कंटेस्टेंट को अपना सपोर्ट दिखाते नजर आ रहे हैं.

उनका कहना है, ‘तंत्र भाग्य को बदल देता है.’ स्वामी जी ‘मरने से पहले दुनिया को स्वर्ग बनाना चाहते हैं.’

स्वामी जी ने घर के अंदर एंट्री लेने से पहले नेगेटिव एनर्जी को भागने के लिए कुछ मंत्र पढ़े.

इसके बाद स्वामी जी ने कहा कि वह लोपमुद्रा को तंत्र से बिग बॉस का विनर बनाएंगे.

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=BYHZcdC_LM8]

LIVE TV