सीबीएसई 10वीं के रिसल्ट के बाद ये है छात्रों के लिए जरूरी खबर

10वीं बोर्ड रिजल्ट के बाद अब सीबीएसई ने छात्रों के लिए जरूरी सूचना जारी की है। बोर्ड ने अंकों के वेरिफिकेशन, उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सबसे पहले छात्रों को अंकों के वेरिफिकेशन का मौका दिया जा रहा है।
सीबीएसई 10वीं

सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि अंकों के वेरिफिकेशन के लिए 14 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रति विषय 500 रुपये शुल्क देना होगा।

100 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से शुल्क

अगर कोई छात्र अपने अंकों के वेरिफिकेशन से संतुष्ट नहीं है तो वह अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी भी प्राप्त कर सकता है। इसके लिए 27 मई से 28 मई तक ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा।
शादी समारोह से लौट रही ट्राली पलटने से 6 की मौत, 30 से अधिक घायल

इसके लिए 500 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका शुल्क अदा करना होगा। इसके बाद अगर कोई छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन कराना चाहता है तो वह 31 मई और एक जून को ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए उसे 100 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से शुल्क अदा करना होगा।

एक छात्र से केवल एक ही आवेदन

प्रत्येक चरण के लिए एक छात्र से केवल एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। अगर अंकों के वेरिफिकेशन के बाद किसी छात्र के अंकों में कोई परिवर्तन होता है तो उस छात्र को स्पीड पोस्ट से इस संबंध में सूचना भेजी जाएगी।

अगर अंकों में कोई बदलाव नहीं होगा तो कोई पत्र नहीं भेजा जाएगा।

अंक बढ़े तो बढ़ेगा, घटे तो घटेगा रिजल्ट

अगर पुनर्मूल्यांकन के बाद किसी छात्र के अंकों में कमी होती है तो उस कमी के हिसाब से रिजल्ट आएगा। अगर अंक बढ़ते हैं तो बढ़े हुए अंकों के साथ रिजल्ट जारी किया जाएगा।

सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह के मुताबिक पूर्व से ही यह नियम लागू है लेकिन कई छात्र इससे अनजान रहते हैं, जिस वजह से बेतहाशा आवेदन कर देते हैं। लिहाजा, अगर किसी छात्र को पूरा यकीन हो कि उसके अंक कम हैं तो ही आवेदन करे।

LIVE TV