मानसिक तनाव के चलते मड़ियांव में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ      

इंसान जब हर तरफ से हारा हुआ महसूस करता है तो खुद को मौत के बेहद ही करीब पाता है। मरना समाधान तो नहीं पर दूसरा कोई चारा उस वक्त नजर भी नहीं आता है। ऐसा ही कुछ थाना मड़ियांव क्षेत्र स्थित केशव नगर में अपने परिवार के साथ रह रही एक महिला के साथ हुआ।

आत्महत्या

मड़ियांव थाना क्षेत्र के केशव नगर में 28 वर्षीय महिला ने  घर में  पंखे के सहारे फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने  जब महिला को  खिड़की से  देखा  तो वह पंखे के सारे फंदे से लटकी हुई थी.

जिसके बाद घर मे चीख पुकार मच गई तुरंत परिजनों ने मड़ियांव पुलिस को सूचना दी  मौके पर पहुंची मड़ियांव पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद  घर का दरवाजा तोड़ा और पंखे थे  लटकते हुए शव को नीचे उतारा हालांकि पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

हापुड़ में मिट्टी के टीले के नीचे दबकर मासूम की मौत, 2 अन्य घायल

फिलहाल पुलिस ने  शव का पंचनामा भर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है। मृतक की मां का आरोप है की महिला को उसका पति कई सालों से प्रताड़ित करता था जिस से आहत होकर उसने आज ये कदम उठाया है।

फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।

LIVE TV