शादी समारोह से लौट रही ट्राली पलटने से 6 की मौत, 30 से अधिक घायल
रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद
मुरादाबाद जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र के हाईवे पर गांव नाखूनका में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अनियंत्रित ट्रक ने बेटी के घर छोछक देकर लौट रहे टेक्टर सवार लगभग 50 लोगो को टक्कर मार दी।
ट्रक की टक्कर से टेक्टर ट्राली मार्ग के किनारे तलाव में जा गिरी जिसमे सवार लगभग 50 लोगो में से 6 की मौत हो गई। अन्य घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालात चिंता जनक बनी हुई है।
दरअसल टेक्टर ट्राली में सवार सभी लोग मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र के लाकडी फाजलपुर गांव के बताये जा रहे हैं जो देर रात्रि अपनी बेटी के घर से छोछक देकर लौट रहे थे।
तभी रास्ते में डिलारी थाना क्षेत्र के नाखूनका गांव में एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली मार्ग के किनारे तालाब में जा गिरी जिसमें सवार लगभग 50 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों व पुलिस की मदद से आनन-फानन में जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा 6 लोगों को मृतक घोषित कर दिया गया और अन्य घायलों का इलाज जारी है।
ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, आस पास की छोटी दुकानें जलकर राख
जहां उनकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है ट्रक चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस दौरान जिला अस्पताल में मौके पर पहुंचे घायलों के परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों के देरी से पहुंचने पर जमकर हंगामा किया।