
REPORT-समी अहमद/सीतापुर
यूपी के सीतापुर में कोतवाली में यूं तो फरियादी फरियाद लेकर आते हैं लेकिन सीतापुर की शहर कोतवाली में बजते ढोल नगाड़े और मिठाई खाते पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं साथ ही कोतवाली में दूल्हा और दुल्हन भी नजर आ रहे हैं। आपको बता एक प्रेमी जोड़ा शहर कोतवाली में शादी के बंधन में बंध गया।
पुलिस ने धूमधाम से इस प्रेमी जोड़ा की शादी कराई, जानकारी के मुताबिक गोंडा की रहने वाली आरती वहीं के रहने वाले नवनीत एक दूसरे को प्यार करते थे। नवनीत मौजूदा समय में सिपाही के पद पर कमलापुर थाने में तैनात है।
पुलिस की माने तो प्रेमिका आरती महिला थाने पहुंची और उसने शादी की इच्छा जाहिर की दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था प्रेमिका आरती शनिवार को महिला थाने पहुंची थी और उसने अपनी शादी की इच्छा महिला कोतवाल से जाहिर की।
BIGG BOSS13: सीजन के विजेता बने सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज को छोड़ा पीछे
जिसके बाद पुलिस ने कोतवाली के पास ही स्थित मंदिर में इस प्रेमी जोड़े की शादी कराई। दोनों की मर्जी से इस शादी के बाद शहर कोतवाली में दूल्हा और दुल्हन को लाया गया ढोल नगाड़े बजाए गए मिठाईयां बांटी गई शहर कोतवाली का नजारा बदला बदला सा दिखाई दिया। प्रेमी जोड़े को मिलाने में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई।