BIGG BOSS13: सीजन के विजेता बने सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज को छोड़ा पीछे

सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ को आखिरकार फाइनलिस्ट मिल ही गया। सिद्धार्थ  इस बार कलर्स टीवी के शो ‘बिग बॉस 13 की ट्रॉफी को अपने नाम कर बिग बॉस 13 के विजेता बने ।

BIGG BOSS13

विजेता बनने के लिए सिद्धार्थ ने मुकाबले में आसिम रियाज, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, आरती सिंह और रश्मि देसाई को पीछे छोड़ा। ट्रॉफी को अपने नाम करते हुए बिग बॉस 13 के विजेता बने, सिद्धार्थ शुक्ला का  ये पहला रिएलिटी शो नही जिसके विजेता बने हैं, इससे पहले कलर्स के ही रिएलिटी शो खतरो के खिलाड़ी  सीजन 5 की ट्रॉफी पर भी कब्जा कर चुके हैं।

दूरसंचार कंपनियों के दिवालिया होने पर हर्जाना चुकायेंगे बैंक

Big Boss 13 के  विजेता बने सिद्धार्थ शुक्ला-

अगर बात करें बिग बॉस की जर्नी में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम की दोस्ती के बारे मे तो दोनो मे शुरुआती दिनो मे बहुत अच्छा रिश्ता देखने को मिला था, लेकिन फिर कुछ समय बाद खूब झगडे भी दिखे। इस प्यार और नोकझोक वाले रिश्ते के साथ आसिम रियाज़ रनर अप रहे और सिद्धार्थ शुक्ला विजेता बने।

बिग बॉस 13 के विजेता बनकर सिद्धार्थ ने वाकई साबित कर दिया की इन्हे हारना पसंद नही है। बिग बॉस के फेमस होस्ट सलमान खान ने विनर सिद्धार्थ को 50 लाख रुपये प्राइज़ मनी के साथ ट्रॉफी भी दी.

LIVE TV