सीएम योगी ने बुंदेलखंड को दी बड़ी सौगात, सिक्स लेन हाईवे को मिली मंजूरी

सीएम योगीनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी से सोमवार को मुलाकात की। पिछले चार महीनों में ये तीसरा मौका था जब सीएम योगी ने पीएम से मुलाकात की, लेकिन इस मुलाकात के बाद योगी और गडकरी ने एक साझा प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश वासियों को खुशखबरी सुनाई।

दरअसल कांफ्रेंस में योगी ने कहा कि यूपी में सड़कों का जाल बिछाने के लिए 10 हजार करोड़ के एक प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी गई है। योगी ने कहा कि ये सौगात बुंदेलखंड को मिली है।

उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में छे लेन हाई-वे वाला प्रोजेक्ट पास कर दिया गया है। इतना ही नहीं योगी ने संगम नगरी इलाहाबाद के लिए भी कई प्रोजेक्ट्स पास होने की बात कही।

राजधानी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लखनऊ के लिए सात एलिवेटेड सड़कों को मंजूरी मिली है।

गौरतलब है की monday को योगी ने दिल्ली स्थित पीएम के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर उनसे मुलाकात की। योगी और पीएम के बीच प्रदेश के विकास कार्य को लेकर करीब एक घंटे तक बातचीत चली। इसके साथ ही योगी ने पीएम को 21 जून को लखनऊ में होने वाले योग दिवस की तैयारियों के बारे में भी बताया।

LIVE TV