सीएम योगी आदित्यनाथ ने की झांसी प्रशासन की तारीफ, अचानक पहुंचे मेडिकल कॉलेज…

Report—kuldeep awasthi

झांसी- महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी प्रशासन की खुले दिल से तारीफ की. सीएम योगी ने कहा कि मैं देर रात मेडिकल कॉलेज के सामने रैन बसेरा का जायजा लेने पहुंचा. इस निरीक्षण के बारे में पहले से कोई सूचना नहीं थी.

औचक निरीक्षण में सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली. हर आयु वर्ग का व्यक्ति रैन बसेरे में आराम से रहते मिला. साफ सफाई. ठंड से बचने के लिए कंबल सभी चीजें जरूरतमंद लोगों को दी गई थी. जिसके लिए नगर निगम और झांसी प्रशासन को मैं धन्यवाद देता हूं. सीएम योगी ने रैन बसेरे की व्यवस्थाओं से प्रेरणा लेने की बात कही. ऐसी व्यवस्थाएं मेडिकल कॉलेज में और बेहतर इलाज मुहैया करा सकती हैं.

सीएम योगी ने कहा कि डॉक्टर के मन में संवेदना होना बेहद जरूरी है. हर व्यक्ति की अवस्था नहीं होती कि कारपोरेट हॉस्पिटल में जाकर महंगा इलाज कराएं. मरीज से उसका हाल चाल अपनेपन से पूछ लिया जाए तो उसकी आधी बीमारी दूर हो जाती है.

सीएम योगी ने कहा कि वार्ड बॉय नर्स मरीज को ढंग से अटेंड करें संबंधित चिकित्सक उसकी जांच करें मरीज के प्रति संवेदना व्यक्त की जाए. तो उसे काफी बेहतर इलाज मिल सकता है. थोड़े से प्रयास से बहुत सी चीजें बदल सकती हैं.

मरीज को यह अपेक्षा बिल्कुल नहीं होती कि डॉक्टर अपने घर से लाकर दवाई उसे दे. समय से डॉक्टर ओपीडी में बैठ जाए. इन बातों को अमल में लाने के लिए आप सभी को प्रयास करना चाहिए. बुंदेलखंड के लिहाज से मेडिकल कॉलेज की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. मैंने देर रात रैन बसेरे में देखा कि कोई व्यक्ति महोबा से आया है कोई बांदा से आया है हमीरपुर से आया है मध्य प्रदेश से भी कुछ मरीज आए हुए थे. मरीज जो भरोसा अपने मन में ले कर आते हैं. हमें उस विश्वास पर खरा उतरना है.

अभिषेक बाजपेई ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर उठाए सवाल, कही ये बात

बुंदेलखंड आने वाले समय में विकास के नए कीर्तिमान को छूने को तत्पर है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और डिफेंस कॉरिडोर बनने के बाद लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. बुंदेलखंड में पेयजल की समस्या के निस्तारण के लिए पूरे बुंदेलखंड में लगभग 9000 करोड रुपए की योजना पर काम चल रहा है. स्वच्छ भारत मिशन वास्तव में स्वस्थ भारत मिशन का रूप है हम भी अपने स्तर पर इस बड़े अभियान का हिस्सा बन सकते हैं.

LIVE TV