सीएम अखिलेश ने फहराया तिरंगा, कहा- विकास हमारी प्राथमिकता

सीएम अखिलेश यादवलखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को 70वें स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा में ध्वजारोहण किया। उन्‍होंने यहां से प्रदेशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास की कई योजनाएं चला रही है जिसका लाभ भी उन तक पहुंच रहा है। सरकार किसानों, गरिबों और जनता के लिए विकास की योजनाएं चला रही है और उसका लाभ भी पहुंच रहा है।

सीएम अखिलेश यादव ने अपने भाषण में ये कहा

सीएम ने अपने भाषण में कहा कि कानून-व्यवस्था पर सरकार ध्यान दे रही, पुलिस को आधुनिक बनाया जा रहा है। युवाओं को सरकार मुफ्त लैपटॉप दे रही जिससे कि उनका बौधिक स्‍तर पर विकास हो सके। प्रदेश मे काफी बड़ी कम्पनियां निवेश कर रही हैं।

सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे, गरीबों का इलाज मुफ्त किया जा रहा है। पर्यटन में नई नीति लागू की गई, पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा। इस मौके पर सरकार के कई मंत्री और मुख्‍यसचिव सहित सरकारी अमला भी मौजूद रहा।

LIVE TV