सिर्फ आम जनता के लिए कानून! मंत्री और विधायक उड़ा रहे ट्राफिक नियमों की धज्जियां

REPORT: RITIK DWIVEDI

पीलीभीतः प्रदेश में नया यातायात नियंत्रण कानून लागू होने के बाद लोगो से जुर्माना वसूला जा रहा है लेकिन सरकार के मंत्री कितना इसका पालन कर रहे है यह भी देख लिजिये। पीलीभीत दो दिवसीय दौरे पर श्रम एंव सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मोर्य रहे।

इस दौरान उन्होने एक बार भी सीट बेल्ट नही लगायी इतना ही नही इनके साथ चल रहे क्षेत्रीय विधायको व काफिले में चल रही गाडियो ने भी खूब ट्रे्फिक नियम की धज्जिया उडाई। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो कहने लगे कि लोगो को अनुषासित करने के लिए जुर्माना वसूला जा रहा है जबकि खुद कितने अनुषासित है यह आप को दिखाते है।

पीलीभीत में सत्ताधारी माननीय ने उडाई यातायात कानून की धज्जिया सत्ताधारी होने का मिल रहा फायदा। आम जनता पर लगता है भारी भरकम जुर्माना। आप देख सकते है कि मंत्री से लेकर विधायक किसी ने भी नही लगाई सीट बेल्ट।

क्या नया यातायात नियंत्रण कानून आम जनता पर ही लागू होता है दरअसल दो दिनो तक जिले के दौरे पर रहे प्रदेष सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य इसी तरह बगैर सीट बेल्ट के पूरे जिले में सरपट गाडियो के काफिले के साथ दौडते नजर आये लेकिन एक दिन भी इन्होने व इनके विधायको ने सीट बेल्ट का प्रयोग नही किया। आगे वाले सीट पर बैठा इनका सुरक्षा में तैनात कर्मचारी व पीछे वाली सीट पर बैठ खुद मंत्री जी सीट बेल्ट नही लगाये है ।

डीएम बन गये मास्टर! अधिकारियों ने भी समझी ज़िम्मेदारी

इसके साथ ही पीलीभीत की पूरनपुर विधान सभा से बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान व बीसलपुर विधान सभा से बीजेपी के विधायक राम सरन वर्मा ने भी सीट बेल्ट नही लगाये है जब मंत्री से इस बाबत पूछा गया तो सरकार द्वारा बनाये गये नये यातायात नियम पर सरकार की मंशा का बखान करने लगे।

LIVE TV