डीएम बन गये मास्टर! अधिकारियों ने भी समझी ज़िम्मेदारी

Report-Faheem khan

रामपुर। कहते हैं कि बचपन उम्र या पद का मोहताज नहीं होता। खासतौर पर जब आप के सामने स्कूली बच्चे हो और क्लास चल रही हो। जी हां ऐसा ही कुछ नजारा रामपुर ज़िले में देखने को मिल रहा है जहाँ रामपुर डीएम मास्टर बन कर छात्र छात्रों को पढ़ाने लगे तो निचले अधिकारियों ने भी अपनी ज़िम्मेदारी समझ कर विद्यालय में तहसीलदार सीडीओ एस डीएम भी पढ़ाने लगे।

रामपुर ज़िले में डीएम आंजनेय कुमार अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए छात्र छात्रों को पड़ा रहे है। देखिये तो सही यहां डीएम साहब की क्लास की चल रही है। यहां कोई उनका सरकारी अफसर या उनके मातहत नहीं हैं। यहां डीएम टीचर बन कर बच्चों की क्लास ले रहे हैं। रामपुर के जिलाधिकारी श्री आन्जनेय कुमार सिंह तहसील स्वार में खेमपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण पर निकलें तो बच्चों की क्लास चल रही थी। छठी क्लास के बच्चों को पढ़ते देख वो खुद को न रोक सके।

माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के समय जब वो पूरे स्कूल का जायजा ले रहे थे तभी उनकी नजर छठवीं क्लास में पढ़ रहे बच्चों पर पड़ी और वे पहुंच गये क्लास रूम में। और देखते ही देखते डीएम साहब कुछ देर के लिए सही मास्टर जी बन गये। हाथ में डस्टर तेजी से ब्लैकबोर्ड पर फिसलने लगा और बच्चों के मन में तरह तरह की जिज्ञासायें उमडने लगीं। बच्चों से सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हुआ।

बात सामान्य ज्ञान से शुरू हो कर पडोसी देशों तक जा पहुंची। फिर क्या था मास्टर बने डीएम ने बच्चों के सवालों के न सिर्फ जवाब दिये बल्कि पडोसी देशों के बारे में सामान्य जानकारी भी बच्चों को दी। भारत का मानचित्र बनाकर पडोसी देशों की जानकारी देना बच्चों ही नहीं स्कूल के टीचरों को भी खूब भाया। आज टीचर भी मास्टर बने डीएम की क्लास अटेंड कर रहे थे। बस फर्क इतना था कि क्लास में बच्चे बैठे थे बाकी सब पीछे खडे होकर अपने नये टीचर का गौर से सुन रहे थे।

बेखौफ बदमाशों ने किराना दुकानदार को जलती आग में फेंका, गंभीर

मास्टर बने डीएम साहब ने बच्चों का ज्ञान ही नहीं बढाया बल्कि उन्हें व्यायाम और खेलकूद के महत्व को भी बखूबी समझाया। उन्होंने बच्चों के साथ उनके टीचरों से भी कहाकि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए खेल और व्यायाम हर हाल में हो। इसके बाद स्कूल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की अटेंडेंस के बारे में पूछा और इसके लिए बच्चों के अभिभावकों से भी लगातार सम्पर्क में रहने को कहा। डीएम ने फिर मिड डे मील और तमाम प्रकार की सुविधाओं को सुधारने के निर्देश दिये।

LIVE TV