शाहरुख से रणवीर बोले, तू मेरे सामने, मैं तेरे सामने… इसके बाद मिला जबरा जवाब

शाहरुख खानमुंबई : बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘डर’ के गाने की कॉपी करने पर रणवीर सिंह को ट्विटर पर जवाब दिया है।

उन्होंने लिखा, “मैं उठा और ‘डर’ के गाने  को देखा, मैंने सोचा ‘अरे वाह मैं डांस कर सकता हूं।’ लेकिन बाद में ये पता चला कि ये आप थे।”

यह भी पढ़ें; आज़ाद कंगना ने वीडियो किया लांच

रणवीर ने भी शाहरुख को जवाब दिया, ”मैं उस जुनून के अहसास को समझने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मुझे वहां ठण्ड लग रही थी! मैं आप से प्यार करता हूं श-श-श-श शाहरुख!!!”

 

यह भी पढ़ें; ‘ट्यूबलाइट’ की लद्दाख में शूटिंग खत्म, सलमान ने दी पार्टी

जैसा कि सभी को पता है कि रणवीर शाहरुख के फैन हैं। हाल ही में उन्होंने शाहरुख की फिल्म ‘डर’ के गाने ‘तू मेरे सामने, मैं तेरे सामने’ में शाहरुख और उनके डांस को कॉपी किया था।

इस वीडियो को रणवीर ने इन्स्टाग्राम पर शेयर भी किया था।

शाहरुख ने इस वीडियो की तारीफ की है।

यह भी पढ़ें; सलमान के साथ फराह नहीं करेंगी काम, वजह कहीं शाहरुख तो नहीं!

रणवीर ने शाहरुख के जैसा डांस किया और उनके ही जैसे कपड़े भी पहने हुए हैं।

इन दिनों रणवीर स्टिज़रलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं।

शाहरुख खान की फिल्म

साल 1993 में शाहरुख खान और जूही चावला की हिट फिल्म ‘डर’ आई थी।

फिल्म का ‘तू मेरे सामने, मैं तेरे सामने’ गाना बहुत फेमस हुआ था। इस गाने में शाहरुख और जूही ने परफॉर्म किया था।

 

LIVE TV