सावधान! कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रही ऐसा कॉल, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- प्रशांत शुक्ला

रायबरेली। ख़बर रायबरेली जिले की है , जहाँ लालूपुर चौहान के रहने वाले अनुज सिंह पुत्र राजेश सिंह के पास कल सुबह के करीब दस बजे एक कॉल आता है।

कॉलर अपने आप को एक बैंक का मैनेजर बताता है व अनुज सिंह से उनकी बैंक कार्ड डिटेल्स की मांग करता है, अनुज सिंह के द्वारा पूछे जाने पर कॉलर खुद का नाम राहुल सिंह बताता है व धमकी भी देता है।

ऑडियो सुनेंः-

(4) WhatsApp

कि अगर कार्ड की डिटेल्स उसे नहीं दी जाएंगी तो भविष्य में कभी कोई लेन देन कार्ड से नहीं हो पाएगा व अपने खाते की बची हुई राशि का भी उपयोग नहीं कर पाएंगे।

श्रीकांत शर्मा ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना, अधिकारियों को लगाई फटकार

सावधान रहे केवाइसी रिजेक्ट होने का झांसा देकर किसी भी व्यक्ति के कॉल आने पर अपनी कार्ड डिटेल्स साँझा न करे व जानकारी फ़ौरन अपने बैंक को द

LIVE TV