2 साल से बंद पड़े गांधी मूर्ति सार्वजनिक सुलभ शौचालय का विधायक ने किया शुभारंभ…

रिपोर्ट – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

झाबुआ। भारत देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सपना स्वच्छता ही सेवा रहा है।

सार्वजनिक सुलभ शौचालय

उन सपनों को साकार करते हुए झाबुआ जिले के मेघनगर बस स्टैंड के समीप गांधी मूर्ति विरोध के चलते काफी लंबे समय से बंद पड़े सार्वजनिक सुलभ शौचालय का
शुभारंभ स्थानीय विधायक वीर सिंह भूरिया, एसडीएम,नगर परिषद एवं समस्त पार्षदो के साथ रोटरी क्लब द्वारा फिटा काट कर सुलभ शौचालय का शुभारंभ किया गया।  साथ ही नगर परिषद के गार्डन में नवीन गांधी प्रतिमा लगाकर  माल्यार्पण भी किया गया।

यह है झाबुआ जिले के मेघनगर बस स्टैंड पर 2 वर्ष पूर्व 8 लाख रुपये की लागत से बना नगर परिषद का सुलभ शौचालय। यह शौचालय सिर्फ इसलिए लंबे समय से बंद था।

सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव के अवसर पर पुलिस प्रशासन ने आयोजित किए तमाम कार्यक्रम

शौचालय के पास गांधी की प्रतिमा है कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस शौचालय शुभआरंभ होने का विरोध करती रही। लेकिन आम जनता माता बहनों की मूलभूत सुलभ शौचालय की सुविधा व बापू के सपने हमेशा सुलभ शौचालय शुभारंभ के विरोध के चलते तार तार होते रहे।

लेकिन समस्त विरोध के बावजूद विधायक वीर सिंह भूरिया के दृढ़  संकल्पित होकर आम नागरिकों की सुलभ सुविधा के लिए शौचालय का शुभारंभ किया।

 

 

 

LIVE TV