सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव के अवसर पर पुलिस प्रशासन ने आयोजित किए तमाम कार्यक्रम

रिपोर्ट- गोपाल

चित्तौड़गढ़।  लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा गुरुवार को  विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया  गया ।

सरदार वल्लभभाई पटेल

केंद्र सरकार के आदेशानुसार लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

जिसमें सवेरे 7 बजे रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जोकि कलेक्ट्री चौराहे से सुभाष चौक तक आयोजित की गई इस दौड़ को  कलेक्ट्री चौराहे पर  अतिरिक्त जिला कलेक्टर सरिता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें पुलिस के सैकड़ो जवानों ने  भाग लिया ।

इसके बाद पुलिस लाइन में एक परेड का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने परेड की सलामी ली ।

गाजियाबाद में चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

और  अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने  पुलिस के जवानों को कौमी एकता की शपथ दिलाई ।

वहीं पुलिस लाइन में ही स्थापित  सरदार वल्लभभाई पटेल की  मूर्ति पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद पुलिस उप अधीक्षक अरविंद बिश्नोई,  शहर कोतवाल सुमेर सिंह  सहित कई अधिकारियों में जवानों  ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की

 

 

LIVE TV