सारे टोटके आजमा कर थक गए हो तो इसे जरूर आजमाएं…

हे मेरे दुर्भाग्य, मैं तुझे छोड़ कर जा रहा हूं….जी हां, ऐसा कहकर देखिए दुर्भाग्य खुद आपको छोड़ देगा। अगर किसी भी काम में आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है। अगर आप सारे जतन कर के हार गए हैं तो एक बार इस उपाय को अवश्य आजमाएं।

सारे टोटके आजमा कर थक गए हो तो इसे जरूर आजमाएं...

सरसों के तेल में सिके गेहूं के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पूए,

  • सात मदार (आक) के पुष्प,
  • सिंदूर,
  • आटे से तैयार सरसों के तेल का रूई की बत्ती से जलता दीपक,
  • पत्तल या अरंडी के पत्ते पर रखकर शनिवार की रात को किसी चौराहे पर रखें और कहें –

‘हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यहीं छोड़े जा रहा हूं कृपा करके मेरा पीछा ना करना।

मैंने तुझे छोड़ा है अब तू मुझे छोड़ दे।

जानिए कैसे लम्बे बालों से ही ढक लेती है यह युवती अपना बदन

सामान रखकर पीछे मुड़कर न देखें।

इस उपाय से धन, संपत्ति, विवाह हो या प्यार, नौकरी, परीक्षा हो या व्यापार, हर काम में आपका भाग्य तेजी से आपका साथ देने लगेगा।

LIVE TV