किशोरों को ऑनलाइन दादागीरी से बचाने कानून बनाएगा चीन

साइबर जगतबीजिंग| चीनी अधिकारी ने साइबर जगत में नाबालिग अधिकार की सुरक्षा के लिए नियमन का मसौदा प्रकाशित किया है, जिसमें बच्चों-किशोरों को ऑनलाइन दादागीरी से भी बचाने के उपाय हैं। पीपल्स डेली की रिपोर्ट के मुताबिक यह मसौदा शुक्रवार को लेजिसलेटिव अफेयर्स ऑफिस ऑफ स्टेट कौंसिल (एलएओएससी) स्टेट्स ने प्रकाशित किया। इसमें किसी संस्था या व्यक्ति को नाबालिगों को किसी शब्द, फोटो या वीडियो के माध्यम से धमकी, अपमान या चोट पहुंचाने की अनुमति नहीं दी गई है।

इसमें कहा गया है कि पीड़ितों, अभिभावकों और स्कूलों को ऑनलाइन दादागीरी की रिपोर्ट जरूरी हो तो पुलिस या सबंधित अधिकारियों को देनी चाहिए।

इस मसौदे में नाबालिगों के इंटरनेट की लत को छुड़ाने के लिए हस्तक्षेप करने या उनके साथ किसी प्रकार का गलत बर्ताव करने पर पाबंदी लगाई गई है।

इसके अलावा इस मसौदे में नाबालिगों की ऑनलाइन निजता पर जोर दिया गया है। जो वेबसाइट बिना किसी पूर्व सूचना या सहमति पूछे बगैर नाबालिगों की निजी सूचनाएं इकट्ठा करेंगी, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और गंभीर मामलों में उन्हें बंद करने का आदेश भी दिया जा सकेगा।

चीन की जनता से एलएओएससी के वेबसाइट पर इस मसौदे पर राय मांगी गई है। राय देने की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित की गई है।

LIVE TV