सहारनपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री के पोते बने दुग्ध संघ के अध्यक्ष

सहारनपुरसहारनपुर । पूर्व केंद्रीय मंत्री काज़ी रशीद मसूद के पोते शायन मसूद को दुग्‍ध संघ का अध्‍यक्ष बनाया गया है। इसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।

इसके लिए सपा के सहारनपुर देहात विधानसभा प्रत्‍याशी अब्‍दुल वाहिद, उनके मीडिया प्रभारी चौधरी इरशाद गाड़ा और युवा नेता मिंटू वालिया ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का आभार व्‍यक्‍त किया। आभार जताते हुए उन्‍होंने कहा कि शायन मसूद के मंत्री बनने से पश्चिमी यूपी के युवाओं में ऊर्जा का संचार होगा साथ ही क्षेत्र का विकास भी होगा। इससे आने वाले चुनाव में सपा पूरे बहुमत से एक बार फिर अपनी सरकार बनाएगी।