सवारी बनकर लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा, पकड़े गए आरोपी

RIPORT- LALIT PANDIT

नोएडा :-ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने एक ऐसे लूटेरे गैंग को गिरफ्तार किया है जो सवारी बनकर ऑटो में बैठकर सुनसान जगह पंहुचकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस ने इनके पास से एक लूटा हुआ ऑटो, 5 हजार रुपए नगदी, दो चाकू, एक मोबाइल बरामद किया है।

पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त कई लूट की घटनाओं को देना कबूल किया है। साथ ही आपको बता दें कि बीते 23 जुलाई को थाना बिसरख क्षेत्र में इसी तरह लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमे ऑटो चालक से ऑटो और 5 हज़ार रूपए लूट लिए थे ।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े तीन अभियुक्र बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे है दरसल ये एनसीआर में सवारियों के तौर पर बैठ कर सून सांन इलाके में पहुंचते ही वाहन चालक से वाहन व नगदी की लूट पाट करते थे।

अभियुक्त अंकित गुलसन और सोनू का ये घटना क्रम तब सामने आया जब बीते 23 जुलाई को एक पीड़ित ने चाकू दिखा कर ऑटो व कॅश लूटने का मुकदमा दर्ज़ कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर जाँच में जुटी और मुखबिर की सूचना पर थाना बिसरख चार मूर्ति गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया।

व्यापारी के पास बरामद हुई 700 बोरी सरकारी राशन, जांच में जुटी पुलिस

इनके पास से पुलिस ने एक लूटा हुआ ऑटो, 5 हजार रुपए नगदी, दो चाकू, एक मोबाइल बरामद किया है। आवश्यक कारवाही करते हुए उन तीनो को जेल भेज दिया है।

LIVE TV