व्यापारी के पास बरामद हुई 700 बोरी सरकारी राशन, जांच में जुटी पुलिस

RIPORT- ADARSH TRIPATHI

हरदोई- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सरकारी राशन की कालाबाजारी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक व्यापारी के यहां से सरकारी राशन के गेहूं की 700 से अधिक बोरियां बरामद की गई हैं।

सरकारी राशन के गेहूं की बोरियां एक बाग में सरकारी बोरियों से निजी बोरियों में पलटी जा रही थी। उसी दौरान कालाबाजारी की राशन के गेहूं की कालाबाजारी की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए सारे राशन को जब्त करके आपूर्ति विभाग को सूचना दी है। मौके पर पहुंची आपूर्ति विभाग की टीम राशन की कालाबाजारी की जांच पड़ताल में जुटी हुई है

शाहबाद कोतवाली के उधरनपुर गांव में बाग़ में रखी गेहूं की बोरियां सरकारी राशन की हैं। जो गांव के रहने वाले एक व्यापारी राम मोहन गुप्ता के यहां कालाबाजारी के लिए लायी गयी है।

दरअसल पुलिस को सरकारी राशन के गेहूं की बाग़ में कालाबाजारी सरकारी बोरियो से दूसरी निजी बोरियो में पलटे जाने की सूचना मिली थी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाग़ में छापा मारा तो चारों तरफ सरकारी राशन की बोरियां पड़ी हुई थी।

छोटे से सवाल पर माँ को डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

जिनको खोलकर दूसरी बोरियों में भरा जा रहा था। कुछ बोरियां एक ट्रक में भी लादी जा चुकी थी। पुलिस ने मौके पर मिले व्यापारी को हिरासत में लेकर आपूर्ति विभाग को पूरे मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची आपूर्ति विभाग ने सरकारी राशन के गेहूं की 700 बोरियां जब्त कर के पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

LIVE TV