अपने 79वें जन्मदिन पर रतन टाटा ने की मोहन भागवत से मुलाकात

सरसंघचालक मोहन भागवतनागपुर| एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात करने नागपुर पहुंचे। रतन टाटा के 79वें जन्मदिन पर उनके साथ आरएसएस के राष्ट्रीय मुख्यालय में भागवत से मिलने वाले एक मशहूर शख्स ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी और इसमें इलाके में टाटा ट्रस्ट द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की गई।

सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, “टाटा और भागवत ने टाटा ट्रस्ट की विभिन्न सामाजिक पहलों पर चर्चा की। आरएसएस प्रमुख ने टाटा को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सामाजिक परियोजनाओं से अवगत कराया।”

सूत्र ने किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा न होने का दावा करते हुए कहा, “यह बस एक ‘लर्निग विजिट’ थी, लेकिन पता नहीं क्यों घंटे भर की इस बैठक को लेकर इतनी बातें हो रही हैं।”

टाटा संस व उसके पूर्व अध्यक्ष सायरस मिस्त्री के बीच पिछले कई दिनों से कॉरपोरेट व कानूनी लड़ाई छिड़ी हुई है। मिस्त्री को 24 अक्टूबर को टाटा संस के चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

इससे पहले बुधवार सुबह भाजपा प्रवक्ता शाइना एन.सी. ने ट्वीट किया, “रतन टाटा के साथ नागपुर के रास्ते में। रतन टाटा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आरएसएस मुख्यालय में सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत से मुलाकात करने के लिए रास्ते में रतन टाटा के साथ।”

LIVE TV