सरदार पटेल स्टेडियम आज से नरेंद्र मोदी स्टेडियम हुआ, उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। 1.32 लाख दर्शकों की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड का बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। शाह गांधीनगर से लोकसभा सदस्य हैं। यह स्टेडियम उन्हीं के निर्वाचन क्षेत्र में आता है। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा नहीं लिया। दिलचस्प बात यह है कि मोटेरा स्टेडियम का पहले आधिकारिक नाम सरदार पटेल स्टेडियम था। अब नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम सरदार पटेल के नाम पर होगा।

शाह ने कहा कि अहमदाबाद अब स्पोर्ट्स सिटी के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। मोदी जी जब गुजरात के सीएम थे, तब से उनका यह सपना था। मोटेरा स्टेडियम के नजदीक 251 करोड़ रुपए की लागत से दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनेगा। इसका नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हाेगा।

मोटेरा स्टेडियम की खासियत:

  • 700 करोड़ की लागत से बना
  • 360 डिग्री स्टेडियम
  • अब तक मेलबर्न था सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
  • 76 कॉर्पोरेट बॉक्स
  • भारत में पहली बार LED लाइट्स का उपयोग
  • इन-बिल्ट जिम्नेजियम के साथ 4 ड्रेसिंग रूम
  • मोटेरा क्लब हाउस
  • अन्य खेलों के लिए कोचिंग क्लासेज भी
LIVE TV