सरकार की पोल खोल रही यूपी की ये तस्वीर, बच्चों से कराए जा रहे खतरनाक काम

Report- RITIK DWIVEDI

पीलीभीत-योगी सरकार बाल अपराध खत्म और रोकथाम के लिए तमाम सख्त कानून होने का दावा कर रही है तो वहीं यूपी के पीलीभीत में लगातार बाल श्रम से जुड़ी तस्वीर सामने आ रही है ।

पीलीभीत की बीसलपुर विधान सभा में शादी तथा अन्य समारोह में टेंट स्वामी बच्चो से खतरनाक काम कराता है गौरतलब है कि कुछ दिन पहले स्कूलो में बच्चो से मजदूरी कराई जा रही थी।

जिसके बाद जांच करायी जा रही है इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि इन मासूमों की उम्र लगभग 8 से 10 वर्ष होगी यह उम्र इन मासूमों कि खेलने कूदने और पढ़ने की है।

लेकिन यह मासूम शादी समारोह मैं जनरेटर से लेकर लाइट के तार और भारी भरकम ट्राली को खींच रहे हैं,, इस बीच एक हादसा भी हुआ मासूम जिस भारी भरकम ट्राली को खींच रहे थे उसमें अचानक आग लग गई।

महाराष्ट्रः उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शरद पवार ने दी जानकारी

आग विकराल रूप लेती इससे पहले ही शादी समारोह में मौजूद लोगों ने उसे कपड़े से बुझा दिया लेकिन अगर आग पर काबू न पाया जाता तो उस वक्त मासूमों की जिंदगी खतरे में पढ़ सकती थी हैरानी की बात यह है कि आखिर ऐसा क्या कारण है जिसके चलते इन्हें अपना बचपन इस भारी-भरकम कार्य में बिताना पढ़ रहा है।

LIVE TV