सरकार की ‘कोविड इंडिया सेवा’ के रुप में एक और कोशिश, मिलेगा रियल टाइम में सामाधान

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत सरकार की कोशिशें जारी है. जनता को सरकार तक पहुंचने के लिए आरोग्य सेतु एप का निर्माण हुआ और तेजी से लोगों ने इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड भी किया. इसकी मदद से वे जान पाएंगे कि उन्हें कोरोना से कितना खतरा है और इससे बचने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं. अब इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने मंगलवार को ‘कोविड इंडिया सेवा’  की शुरुआत की है.

सेवा

 

कोविड इंडिया सेवा एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल है जिसकी सहायता से महामारी के दौरान लाखों भारतीयों से सीधा संवाद किया जा सकेगा. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य वास्तविक समय (रियल टाइम) में खास तौर पर कोविड-19 महामारी जैसे संकट के समय में पारदर्शी ई-गवर्नेंस डिलिवरी को सक्षम बनाने और नागरिकों के सवालों का तेजी से जवाब देना है.

 

Chhattisgarh: लॉकडाउन के बीच ट्रेन से कटकर दो मजदूरों की गई जान, लौट रहे थे घर..

बयान में कहा गया कि, इसके माध्यम से लोग, अपने सवाल @CovidIndiaSeva ट्विटर हैंडल पर पूछ सकते हैं और लगभग तुरंत जवाब पा सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म ऐसी व्यवस्था पर काम करता है जो बड़ी संख्या में ट्वीट्स को टिकट के रूप में परिवर्तित करता है और समाधान के लिए उन्हें संबंधित कार्यालयों या अधिकारियों तक पहुंचाता है।

इस पोर्टल की शुरुआत करते हुए डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए ट्विटर समय के साथ सरकार और नागरिक दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण और उपयोगी साधन बनकर उभरा है, खासकर जरूरत के समय में। हम खुश हैं कि हमने ट्विटर सेवा सॉल्यूशन के उपयोग से एक ऑनलाइन प्रयास किया है। डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा, इसे विशेषज्ञों की एक टीम संचालित करेगी। इन्हें इसका प्रशिक्षण दिया गया है और हर समस्या का उसी के हिसाब से समाधान करने के लिए उन्हें संसाधन मुहैया कराए गए हैं।

बयान में कहा गया, कोविड इंडिया सेवा पोर्टल जनता को अधिकारियों तक पहुंचने में मदद करेगा, फिर वह सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों संबंधी अपडेट हों, स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानना हो या यदि किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे हैं और वह नहीं जानता है कि उसे क्या करना चाहिए, ऐसी कोई समस्या हो।

इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत के मौके पर ट्विटर की भारत और दक्षिण एशिया में जन नीतियों की निदेशक महिमा कौल ने कहा, सरकार और जनता के बीच संपर्क स्थापित करने और दोनों के लिए एक अहम सेवा होने के नाते हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। जैसे कि भारत सोशल डिस्टेंसिंग के सहाने कोरोना से जंग लड़ रहा है और जिस तरह से भारत सरकार सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से संपर्क करती है, हम उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।

 

LIVE TV