सरकार की अपील पर लोग घर में ही अदा कर रहे हैं नमाज….
नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1429 नए मामले सामने आए हैं। 57 लोगों की मौत भी हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जबकि 5,063 लोग ठीक होकर अपने घर भी पहुंच गए हैं।
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में हार्डवेयर की दुकानें लगभग एक महीने बाद कोरोना लॉकडाउन के दौरान खुलीं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की दुकान एवं स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत सभी दुकानों, आवासीय परिसर की दुकानों, आस-पड़ोस की दुकानों और एकल दुकानों को अब लॉकडाउन के प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया है।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक बाजार में जरूरी सामान खरीदने पहुंचे लोग। मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने 26 से 29 अप्रैल तक चेन्नई समेत कुछ अन्य शहरों में सुबह छह बजे से शाम नौ बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन का आदेश दिया है।
घर में बनाएं सूजी का उपमा,जानें बनाने की विधि…
केंद्र सरकार द्वारा जुलाई 2021 तक महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को रोकने पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि सरकारी कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के लोगों पर इस स्तर पर कठिनाइयों को थोपना आवश्यक नहीं है।