सरकारी आवास और शौचालयों की जांच करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों का हमला, जांच के आदेश

Report-Shadab Khan/Shahjahnpur

यूपी के शाहजहांपुर में गांव में जांच करने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने टीम में शामिल सभी कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। साथ ही प्रधान पर भी हमला करके उसे घायल कर दिया। फिलहाल मामले में कार्यवाही की जा रही है।

घटना थाना सिधौली क्षेत्र के बिलंदपुर गद्दीपुर गांव का है । जहां सरकारी आवास और शौचालय के लिए एक जांच टीम गांव में भेजी गई थी। आरोप है कि गांव के रणवीर सिंह ने आईजीआरएस पर आवास के संबंध में शिकायत की थी।

टीम पर हमला

जब जांच टीम ग्राम प्रधान योगेश सिंह को भी अपने साथ लेकर मौके पर गई। आरोप है कि जब टीम ने अपनी जांच और मौके की वीडियोग्राफी शुरू की तो कुछ महिलाओं के साथ गांव के रणवीर सिंह राकेश और नज्जू ने जांच टीम पर हमला कर दिया।

ग्रामीणों ने दो सचिवों और एक जेई को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को लाठी और डंडों से बेरहमी से पीटा । जिससे वह मौके पर बेहोश हो गए।

कमिश्नर मुरादाबाद ने दिया जौहर यूनीवर्सिटी के खिलाफ फैसला, 17.5 एकड़ जमीन वापस करने के आदेश

जांच करने गई टीम ने किसी तरह से मौके से भाग कर अपनी जान बचाई । फिलहाल गंभीर रूप से घायल ग्राम प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

साथ ही जांच टीम का भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया । अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में थाने में तहरीर दी गई है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं।

LIVE TV