
यूपी के रामपुर में समाजवादी पार्टी नेता आज़म खाँन और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खाँन को लेकर रामपुर प्रशासन जहाँ एक तरफ तमाम सख्तियां बरत रहा है तो वही आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पुलिस पर भारी पड़ते नज़र आए।
जिसकी बानगी देखने को मिली सपा नेता के घर पर।जहाँ सपा नेता एकत्र हो रहे थे एकत्र होकर विरोध ज़ाहिर कर रहे थे यही नही समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता रामपुर में अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे थे।
तभी रामपुर पुलिस ने पुलिस वाहन और प्राइवेट बसों में अब्दुल्लाह आज़म सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता व नेताओ को हिरासत में ले लिया और सभी को बिठाकर पुलिस लाइन ले जाया गया जहाँ पर देखते देखते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता काफी संख्या में पहुंचे ओर अपनी गिरफ्तारी की मांग करने लागे जिससे घबराकर प्रशासन बैकफुट पर आया और समाजवादियों के आगे घुटने टेक दिए ।
आखिरकार समाजवादी अपने विरोध प्रदर्शन में सफल रहे पुलिस ने बाइज्जत सेकड़ो समर्थकों संग उनके घर जाकर छोड़ा,अब्दुल्ला आज़म यही नही रुके वह पुलिस गाड़ी के अंदर से ही विरोध करने लगे उनका साथ दिया सभी कार्यकर्त्ताओ ने इस दौरान एस ङी एम सदर ,सी ओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट ने अब्दुल्ला आज़म से रिक्वेशत करके वाहन से नीचे उतरवाया और उनकी समस्यायों से जुड़ा ज्ञापन भी लिया,इससे साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि रामपुर का जिला प्रशासन बैकफुट पर आया वही समाजवादी पार्टी अपना विरोध करने में सफल रहे।
बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान में छात्राओं को सिखाए गए ये गुर
गौरतलब हो कि रामपुर ज़िले में पिछले 3 दिनों से जोहर यूनिवर्सटी में पुलिस की छापा मार कार्यवाही जारी थी जिसमे पुलिस ने जोहर यूनिवर्सटी के मुमताज़ सेंट्रल लाइब्रेरी से 2500 से ज़्यादा पुस्तकें बरामद की थी। जिसका विरोध सपा के लोग कर रहे थे उसी को लेकर समाजवादियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा कर रामपुर प्रशासन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।