
झांसीः महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘कवच’ काफी कारगर साबित हुआ. 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित इस अभियान के माध्यम से स्कूल कॉलेजों में गोष्ठी आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य रुप से छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया. इसके अलावा छात्राओं में आत्मविश्वास बनाए रखने के टिप्स भी
दिए गए. डीएम शिव सहाय अवस्थी ने समापन अवसर पर बताया कि यह एक महत्वपूर्ण अभियान था.
जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा के विषय में प्रशासन की ओर से जिले के कई स्कूल जागरूक किए गए. अवेयरनेस का यह प्रोग्राम बहुत ही अच्छे ढंग से संचालित किया गया. पुलिस महकमे की तरफ से छात्राओं को मैसेज दिया गया.
जानिए भारत में सिर्फ Zomato ही नहीं बल्कि इन ऐप के जरिए भी ODER कर सकते हैं आप खाना…
इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई. जिसमें 1090 डायल 100 को विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम के समापन अवसर पर एसएसपी डॉ ओ पी सिंह छात्राओं को जानकारी देते नजर आए.